Friday, June 17, 2011

हर घर में कम्प्यूटर शिक्षा पहुंचाने का लक्ष्य


VCSM  की नौवीं वर्षगाँठ का उदघाटन करते
बाएं से राम राजीव कुमार, डॉ. महेशचंद चौरसिया
विधायक अरुण कुमार, आर एस कुमार, प्रणव कुमार
और सतीरमण सिंह.


संस्थान के आधार स्तम्भ रहे पिता जय प्रकाश मोदी
को श्रद्धांजलि देते सीओओ राम संजीव कुमार.

आशीर्वचन देतीं माँ गायत्री देवी.


गुरु वन्दना प्रस्तुत करती तरुषी व मानसी. 


प्रोस्पेक्टस का विमोचन करते आर एस कुमार के साथ
प्रणव कुमार व प्रो सतीरमण सिंह.

पटना, 14  जून, संवाद सूत्र: विश्र्व कम्प्यूटर साक्षरता मिशन का नौवां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित समारोह में वीसीएसएम के सीईओ राम संजीव कुमार ने कहा कि हर घर में कम्प्यूटर शिक्षा की अलख जगाने का लक्ष्य है और संस्थान इसमें अनवरत प्रयासरत है। मिशन द्वारा भारत सरकार व यूजीसी से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों के अलावा आइटी सेक्टर के जाब ओरियेंटेड कोर्स भी करवाये जा रहे हैं। उन्होंने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट पेश की। इससे पहले विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने गुब्बारा उड़ाकर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी गई। इस मौके पर संस्थान के छात्र- छात्राओं ने विभिन्न प्रांतों के लोक गीत व नृत्य के अलावा फिल्मी गानों को प्रस्तुत कर देश की अनेकता में एकता की संस्कृति पेश कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरीं। परफार्म करने वाले सुपौल के सेंटर डायरेक्टर आशीष कुमार मिश्रा व हिलसा की सेंटर डायरेक्टर मधुमिता कुमारी को बिजनेस चैंपियन का अवार्ड दिया गया। जबकि नालन्दा व गिरिडीह के जिला संयोजक चन्द्रशेखर और मिथिलेश कुमार को एक्सलेंट इन जाब अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर राम राजीव कुमार, अरविंद कुमार समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
(सौजन्य : दैनिक जागरण)